Last Updated:
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पिछले साल जून में सादगी से शादी की. शादी के बाद से कपल लगातार सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर फैंस को एंटरटेन करता रहता है. हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट पर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने बताया कि सिर्फ 3 साल के बाद ही दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर था, लेकिन कपल थेरेपी ने उनके रिलेशनशिप को एक नया मौका दिया.
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि जहीर इकबाल संग उनका रिश्ता 3 साल में ही टूटने की कगार पर था. नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में जहीर इकबाल से शादी की थी. कपल सादगी भरे अंदाज में सिर्फ अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधा. शादी के बाद से लगातार जहीर और सोनाक्षी वेकेशन पर जा रहे हैं और इंस्टाग्राम पर वो अपनी छुट्टियों की फोटोज शेयर करते रहते हैं. यूं तो देखने में ये कपल बिलकुल परफेक्ट लगता है. इनको देखकर शायद ही कोई कहेगा कि दोनों में कभी झगड़ा भी होता होगा, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट पर शिरकत करने के दौरान अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि एक वक्त ऐसा था कि उनका रिश्ता टूटने की कगार पर था.
सोहा के पॉडकास्ट पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि जहीर इकबाल संग रिलेशनशिप के 3 साल के अंदर ही दोनों के रिश्ते में काफी दूरियां बढ़ गई थीं. उनका रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा और एक फेज ऐसा रहा जहां वो एक-दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते थे. सोनाक्षी कहती हैं, 3 साल के रिलेशनशिप के बाद हमारे बीच एक ऐसा फेज आया जहां हम बस एक दूसरे के बाल नोच लेना चाहते थे.
एक-दूसरे से तंग आ गए थे सोनाक्षी-जहीर
वो आगे कहती हैं कि लाख कोशिशों के बावजूद वो एक-दूसरे को समझ नहीं पा रहे थे. वो चाहे कुछ भी कर लेते थे, लेकिन वो दोनों ही एक दूसरे को समझ नहीं पा रहे थे. लेकिन उन्हें दिल में पता था कि वो दोनों एक-दूसरे के साथ सबकुछ ठीक करना चाहते थे. वो हर हाल में अपने रिश्ते को सफल बनाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने कपल थेरेपी का सहारा लिया.
कपल थेरेपी से सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल के रिश्ते में आया सुधार
दबंग एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि वो अपने पति जहीर इकबाल के व्यवहार से काफी परेशान थीं. वो जहीर ही थी जिन्होंने कपल थेरेपी का आइडिया दिया था. उन्होंने कहा था कि वो हर हाल में इस रिश्ते को कामयाब बनाना चाहते हैं. इस रिश्ते को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करना चाहते हैं. उन्होंने थेरेपी के बारे में सुना था और फिर इसे ट्राई करने का फैसला किया.
एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि कपल थेरेपी के दो सेशन के बाद ही वो दोनों एक दूसरे को समझने लगे थे. वो थेरेपी सेशन काफी मददगार साबित हुए थे. सोनाक्षी का मानना है कि उन सेशन ने उन्हें समझाया कि सामने वाला हर बार जो कहता है, उसका वो मतलब नहीं होता है. कई बार चीजें बस यू हीं हो जाती हैं. वो एक दूसरे को ज्यादा समझने लगे और ये समझने लगे कि सामने वाला वो सारी चीजें आखिर क्यों कह रहा है.
About the Author

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें



